बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में अग्रवाल कट के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला। शव देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जबकि आंख के ऊपर चोट के निशान मिले हैं। इसके साथ ही युवक के बाएं हाथ पर नीरज लिखा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाली प्लॉट में पड़ा मिला एक युवक का शव, बाएं हाथ पर लिखा हुआ है नीरज
RELATED ARTICLES



