बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): सिचाई विभाग अलीगढ़ डिवीजन में कार्यरत कर्मचारी की डिबाई थाना क्षेत्र में लच्छमपुर झाल पर ड्यूटी कार्य करने के दौरान हुए हादसे में नहर में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डिबाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग की गोदाम कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह सिंचाई विभाग के अलीगढ़ डिवीजन में बेलदार के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह ड्यूटी पर लच्छमपुर झाल पर गए थे। शाम को उनका फोन बंद आने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजन तलाश करते हुए ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद नहर से उनका शव बरामद हुआ। उनकी मौत से परिजनों में शौक की लहर दौड़ गई।
नहर से बरामद हुआ सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव
RELATED ARTICLES