बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नेहरूपुर चुंगी में गुरूवार की शाम एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। फंदे से लटका शव देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होने तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुर्जा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौहल्ला नेहरूपुर चुंगी निवासी 24 वर्षीय शंकर ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। लोगों ने बताया की युवक शराब का आदि था। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंदे से लटका मिला शव
RELATED ARTICLES


                                    

