बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुगरासी-स्याना मार्ग की हालत अब ज्यादा बदतर हो चुकी है। आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी हुई सड़कों ने वाहन चालकों का सफर मुश्किल बना दिया है। बरसात के बाद तो हालात और भी बिगड़ गए हैं। सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाने से आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। यह मार्ग बुगरासी कस्बे और आसपास के गांवों को स्याना तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। लोग रोजमर्रा की जरूरतों और व्यापारिक कार्यों के लिए इसी रास्ते से स्याना जाते हैं। वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी माल लाने-ले जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द सड़क की मरम्मत की जाए। ताकि हादसों पर लगाम लग सके और आमजन को राहत मिल सके।
बुगरासी-स्याना मार्ग बना हादसों का मार्ग, जगह-जगह गड्ढों से गुजरना हुआ दुर्भर
RELATED ARTICLES


 
                                    

