बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के मोहल्ला पाठक के रहने वाले पूर्व सभासद पर उसके पड़ोसी ने गोली चला दी। तमंचे से की गई फायरिंग में गोली पीड़ित के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है।
क्षेत्राधिकारी अनूपशहर ने बताया कि मामला शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे का है जब मोहल्ला पाठक के रहने वाले नन्हे सैनी पर पड़ोसी शिवा ठाकुर ने फायरिंग कर दी। जांच पड़ताल में पता चला है कि शिवा ठाकुर के नज़दीकी रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग था जिसका विरोध करने पर शिवा ठाकुर ने इस वारदात को अंजाम दिया और पूर्व सभासद नन्हें सैनी पर तमंचे से गोली चला दी। इस दौरान गोली लगने से नन्हें के पैर में गोली लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।