बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र में कुछ दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि मामला 21 सितंबर 2025 की शाम लगभग सात बजे का है। कुछ दबंग लाठी डंडे व सरिया से लेश होकर एक मकान में घुसे और मार पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने लोहे के सरिए से परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित की मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद दबंग गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद अर्जुन पुत्र राजीव आया और जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
RELATED ARTICLES