बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में पेशी पर आए आरोपियों द्वारा न्यायालय परिसर के अंदर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, एक वीडियो न्यायालय परिसर की वायरल हो रही थी जिसे पुलिस ने संज्ञान लिया तो पता चला कि दो अगस्त को पेशी पर आए आरोपियों ने न्यायालय परिसर के अंदर बिना अनुमति के मोबाइल फोन ले जाकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद रील काफी तेजी से वायरल हो रही थी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरिफ पुत्र वली मोहम्मद निवास मोहल्ला सराय अल्लो खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, आसिफ पुत्र वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सराय अल्लो खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, सहान पुत्र वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सराय अल्लो खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, दानिश पुत्र फकरुद्दीन निवासी मोहल्ला सराय अल्लो खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, माज पुत्र अब्दुल हई निवासी मोहल्ला सराय अल्लो खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर तथा तौसीफ पुत्र वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सराय अल्लो खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पेशी पर आए दबंगों ने रौब दिखाने के लिए बनाई रील
RELATED ARTICLES