बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के जेवर रोड स्थित गंदे नाले में शुक्रवार की सुबह बोर में एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो बोरे में पशु का शव मिला। कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि जेवर रोड स्थित गंदे नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि नाले में एक बोरा पड़ा हुआ है जिससे दुर्गंध आ रही थी। जब पुलिस टीम ने बोरे को नाले से बाहर निकाल कर खोला तो उसमें पशु का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे गड्ढे में दफना दिया।
गंदे नाले में पड़ा मिला पशु का शव, गड्ढा खोदकर दफनाया
RELATED ARTICLES