बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): सर्दी का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की सुबह बुलंदशहर की सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित हो गई। वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग हाथ सेंकते हुए दिखाई दिए।
बुलंदशहर का पारा गिरने से ठंड बढ़ी है। ठंड के कहर के आगे लोग बेबस दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोपहर के समय तेज धूप निकली, लेकिन सर्दी के आगे धूप भी फीकी महसूस हुई। हालांकि मौसम विभाग पहले ही मंगलवार को कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका था। कोहरे और कड़ाके की सर्दी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। लोग मजबूरन घरों के बाहर निकल रहे हैं। जगह-जगह हाथ सेंकने के लिए अलाव आदि की व्यवस्था की गई है।
पारा गिरने से बढ़ी सर्दी, कोहरे का कहर जारी
RELATED ARTICLES



