बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के नरसेना से अवंतिका देवी मंदिर मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। सड़क को निर्माण के लिए कुछ दिन पहले उखाड़ दिया गया था, लेकिन काम आधे में छोड़कर ठप कर दिया गया। नतीजा अब इस मार्ग पर हर समय धूल का गुबार उड़ता रहता है और राहगीरों का गुजरना दूभर हो गया है। रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि सड़क पर बिखरी बजरी और उखड़े गड्ढों के कारण वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है। मोटरसाइकिल सवारों और साइकिल चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। धूल के कारण आंख और गले में जलन तक की शिकायतें सामने आने लगी हैं।
अवंतिका देवी मंदिर मार्ग की हालत काफी खराब, लोग परेशान
0
22
- Tags
- Bulandshahr
Previous article
RELATED ARTICLES



