बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी के प्रेम युगल ने 8 जनवरी को भाग कर शादी कर ली। इसके बाद नवविवाहित जोड़ा शुक्रवार को बुलंदशहर में एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मामले में परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। दोनों ने बताया कि वह दो साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी की है। अब परिवार वाले दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लड़की के परिजनों ने हत्या की धमकी दी है। ऐसे में दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शादी करके एसएसपी कार्यालय पहुंचा जोड़ा, परिजनों पर जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप
RELATED ARTICLES



