बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अरनिया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर हुए भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 43 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क पर लाश बिखर गई। सूचना पर दमकल विभाग, एंबुलेंस की कई गाड़ियां, पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आपको बता दें मामला रविवार की देर रात का है जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आए कंटेनर ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिसमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। सड़क हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालु सड़क पर गिर गए। इस दौरान 43 लोग घायल हुए थे। सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 रुपए देने की घोषणा की है।
हादसे में मृतकों की संख्या हुई 9, सीएम ने मृतकों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की
RELATED ARTICLES