बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव कादिलपुर से होकर खुर्जा जाने वाला मार्ग बदहाल हालात में पहुंच गया है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे और जलभराव के कारण ग्रामीणों का आवागमन दुर्भर हो गया है। इस मार्ग से करीब 18 से 20 गाँवों के लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन सड़क की स्थिति ने परेशानी खड़ी कर दी है। गांव खानपुर, नगला बंसी, शेरपुर, गांरौल, नगला इलाहाबाद, फतेहपुर, धनौरा, ख्वासपुर, सुल्तानपुर, चचोई, मुबारकपुर और खबरा समेत आसपास के ग्रामीण इस जर्जर मार्ग से होकर खुर्जा बाजार, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और सरकारी कार्यों के लिए जाने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और विकराल हो जाती है, क्योंकि पानी भरने से सड़क पूरी तरह दलदल में बदल जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है, बावजूद इसके लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई। हालात यह हैं कि बाइक से लेकर चारपहिया वाहन तक फंस जाते हैं और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू कराने की मांग की है।
कादिलपुर मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीण, ग्रामीण परेशान
RELATED ARTICLES