बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा वलीपुरा नहर स्थित घाट पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। घाट पर साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गहरे पानी में नहीं जाने पाए। इसके लिए बैरिकेटिंग, संकेतक लगाने एवं गोताखोर की तैनाती की जाए। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी करें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
बुलन्दशहर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया छठ पूजा की तैयारीयों का निरीक्षण
RELATED ARTICLES




