जनपद बुलंदशहर कलैक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रुति ने की। इस दौरान नगर निकायो में विकास को गति देने के लिए कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई।
डीएम श्रुति ने नगर पालिका खुर्जा में 177, श्याना में 25, ककोड़ में 15और सिकंदराबाद में 8 विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। इन परियोजनाओ के पूरा होने से बुनियादी ढ़ांचे में सुधार, साफ-सफाई, व्यवस्था सु्द्ढ़ होने के साथ-साथ आमजन को और बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बैठक में एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पाण्डये, एडीएम वित्त व राजस्व अभिषेक सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने विकास कार्यों को दी स्वीकृति
RELATED ARTICLES


 
                                    

