बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित अल सेहत क्लीनिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दबंग डॉक्टर अपने ही क्लीनिक में बैठे-बैठे किशोर से दूसरे किशोर की बेरहमी से पिटाई कराता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि इलाज करने वाले डॉक्टर का ऐसा चेहरा सामने आना समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। लोगों ने मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि चार युवक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दबंग डॉक्टर ने क्लीनिक में किशोर से कराई किशोर की बेरहमी से पिटाई, तीन गिरफ्तार-चार फरार
RELATED ARTICLES