बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के पहासू ब्लॉक के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के कई गांव इन दिनों गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की नालियों की लंबे समय से सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण गलियों में गंदा पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को रोजाना इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कुछ जगह पर तो नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई कराने और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
नालियों में गंदगी का अंबार व ग्रामीण गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर
RELATED ARTICLES




