बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिले के कॉलेजों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कॉलेजों ने प्रवेश के लिए मेरिट बनानी शुरू कर दी है। पहली मेरिट 7 अगस्त को जारी की जाएगी इसमें शामिल छात्र-छात्राओं को 12 अगस्त तक प्रवेश करने का मौका दिया जाएगा। कॉलेज स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकृत अभ्यर्थियों का पंजीकरण उत्तर अपने समर्थ लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर डाउनलोड करें।
पंजीकृत अभ्यर्थियों के बारहवीं के अंकों के प्रतिशत में वेटेज के प्रतिशत को जोड़कर निर्धारित सीटों के सापेक्ष एडेड एवं सरकारी कॉलेज में संचालित बीए, बीएससी, बीएससी (एजी) ऑनर्स एवं बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए पांच प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा सीट छोड़कर आरक्षण नियमों (वर्टिकल एवं होरिजेंटल) और अन्य स्टेट वेयर बोर्ड कोटा का पालन करते हुए पहली मेरिट तैयार करेंगे। बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राएं अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें ताकि प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। बताया कि कॉलेजों में प्रवेश के लिए अलग-अलग कक्षाओं के लिए काउंटर बनाए जाएंगे। जहां पर संबंधित कक्षाओं के छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश करा सकेंगे।
पहली मेरिट सात अगस्त को होंगी जारी, 12 तक प्रवेश का मौका
RELATED ARTICLES




