बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर पथराव व मारपीट के हिस्ट्रीशीटर आरोपी सलमान को गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कस्टडी पर लिया। आरोपी की निशानदेही पर एक अवैध पिस्टल, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सलमान पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला रिसालदारान सरकारी अस्पताल के सामने कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि आरोपी सलमान पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला रिसालदारान सरकारी अस्पताल के सामने कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 15 जनवरी 2025 पुरानी रंजिश को लेकर इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन पुत्र शब्बीर निवासी गद्दीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहा से फायरिंग, पथराव व मारपीट की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 50/25 धारा 191(2),191(3),190,109(1), 115(2),352,125,3,5 बीएनएस व 7 सीअलए एक्ट व 25/27 शस्त्र अधि० पंजीकृत किया गया था। 24 जून 2025 को मुकदमा उपरोक्त में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त सलमान के अन्य 03 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमे अभियुक्त सलमान मौके से फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 606/25 धारा 3/5/25ए शस्त्र अधि० पंजिकृत किया गया था। अभियुक्त सलमान उपरोक्त द्वारा 16 जून 2025 को न्यायालय जनपद बुलन्दशहर मे आत्मसमर्पण कर दिया था। अभियुक्त सलमान उपरोक्त थाना सिकन्द्राबाद का हिस्ट्रीशीटर व अपने गुट का सरगना है तथा शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय अवैध अंग्रेजी पिस्टलो का सप्लायर/माफिया हैं। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बुलन्दशहर के आदेशानुसार अभियुक्त सलमान को 17 जुलाई 2025 को पुलिस कस्टडी (रिमान्ड) पर लेकर मुअसं- 50/25 घारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 115(2), 352, 125, 3, 5 बीएनएस व 7 सीअलए एक्ट व 25/27 शस्त्र अधि० से सम्बन्धित 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस तथा मुअसं- 606/25 धारा 3/5/25ए शस्त्र अधि० से सम्बन्धित 01 अवैध पिस्टल बरामद की गयी। अभियुक्त की बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पथराव व मारपीट की हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय के आदेशानुसार लिया पुलिस रिमांड पर
RELATED ARTICLES