बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जिला महिला चिकित्सालय परिसर में लगी लिफ्ट गुरुवार को अचानक बंद हो गई। उसके अंदर एक गर्भवती महिला तथा तीमारदार कुछ मिनटों के लिए फंस गए। सूचना मिलते ही लिफ्ट को जैसे-तैसे चालू कराया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। लिफ्ट बंद होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि जिला महिला चिकित्सालय में दो लिफ्ट लगी हुई है जिनमें से एक लिफ्ट पिछले एक वर्ष से खराब पड़ी है तथा दूसरे का संचालन हो रहा है, लेकिन गुरुवार को अचानक दूसरी लिफ्ट खराब हो गई। इस दौरान लिफ्ट में एक गर्भवती महिला समेत कई तीमारदार फंस गए। लिफ्ट के अचानक बीच में रुकने से उसके अंदर मौजूद गर्भवती महिला और तीमारदार काफी घबरा गए। सूचना मिलने पर चिकित्सालय कर्मियों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद चिकित्सालय के कर्मी व चिकित्सक भी कुछ समय बाद लिफ्ट का प्रयोग कर रहे थे, लेकिन लिफ्ट अचानक फिर से रुक गई। इसके बाद उन्हें भी दोबारा लिफ्ट से बाहर निकल गया। लिफ्ट के बार-बार बंद होने के कारण मरीजों व तीमारदारों समेत चिकित्सालय के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके चलते सभी को सीढ़ियों का प्रयोग करना पड़ा। सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ. अजय पटेल ने बताया कि लिफ्ट खराब होने की सूचना कंपनी को दे दी है। जल्द ही लिफ्ट को सही करवाने का प्रयास किया जाएगा।
जिला महिला चिकित्सालय की लिफ्ट हुई खराब, एक गर्भवती महिला समेत तीमारदार फंसे
RELATED ARTICLES



