बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। अलीपुरद्वार से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस करीब पांच घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं टीएडी पैसेंजर दो घंटे देरी से आई। इसी तरह लिच्छवी एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस (मालदा–बठिंडा) और गोमती एक्सप्रेस (नई दिल्ली–लखनऊ) भी लगभग एक-एक घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। लगातार ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
महानंदा एक्सप्रेस आई पांच घंटे लेट, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
RELATED ARTICLES



