बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर स्थित एचपी कंपनी के पेट्रोल पंप पर बुधवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने सेल्समैन से बोतल में पेट्रोल डालने को कहा। बोतल में पेट्रोल देने को मना करने पर खाना खा रहे मैनेजर के साथ गाली-गलौज की और तबातोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पेट्रोल पंप परिसर में लगे डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि थाना औरंगाबाद निवासी 30 वर्षीय राजू शर्मा पुत्र रामप्रकाश सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर स्थित एचपी कंपनी के सावन फिलिंग स्टेशन पर करीब एक वर्ष से पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत था। बुधवार की देर रात वह सेल्समैन ग्रीस, राजू, हेमंत व दयानंद के साथ परिसर में बने कमरे में खाना खा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेल्समैन से बाइक में दो सौ रुपए का पेट्रोल भरवाया और सेल्समैन से बोतल में पेट्रोल भरवाने को कहा। सेल्समैन ने बोतल में पेट्रोल देने से मना करते हुए कहा कि मैनेजर के कहने पर बोतल में तेल मिलेगा जिसके बाद बदमाश खाना खा रहे मैनेजर राजू शर्मा के पास पहुंचे और बोतल में तेल देने की बात कही। बोतल में तेल देने से मना कर दिया जिसके बाद बदमाश मैनेजर के साथ गाली-गलौज करने लगे। सेल्समेन अरुण और दयानंद ने गाली-गलौज का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच दोनों बदमाशों ने मैनेजर राजू पर फायरिंग करी जिसमें उनके बाहों में दो गोली व दो गोली सीने पर लगी। सेल्समेन अरुण और दयानंद मैनेजर को सीएचसी सिकंदराबाद लेकर पहुंचे। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सीओ क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने पेट्रोल पंप मालिक पर मैनेजर की हत्या करने का आरोप लगाया। इस दौरान मृतक के छोटे भाई कुलदीप व तेजिंदर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों पर करीब दो लाख रुपए का तेल बकाया है जिसके चलते पंप मालिक राहुल उसके भाई के साथ आए दिन गाली-गलौज करता था। पंप मालिक के दबाव में आकर मैनेजर राजू शर्मा ने सात भैंसे में से पांच भैंस बेचकर 1.60 लाख रुपए की रकम की मंगलवार को भरपाई की। जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार में पत्नी व मां के साथ पांच वर्षीय बेटी धनक भी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।