बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के भाजपा विधायक ने अफसरों पर फोन ना उठाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की है। भाजपा विधायकों का कहना है कि अफसर उनकी नहीं सुन रहे। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उनके पास प्रतिदिन 30 से अधिक लोग विभिन्न समस्याओं के साथ पहुंचते हैं। शिकायत का ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाता है लेकिन पुलिस और अधिकारी निस्तारण नहीं करते। अफसर फोन भी नहीं उठाते। ऐसे में उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए शिकायत की है।
विधायक ने अफसरों पर लगाया फोन न उठाने का आरोप
RELATED ARTICLES