बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की नई मंडी के पास स्थित कान्हा गोशाला में नगर पालिका की ओर से किए जा रहे संचालन में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। करीब 180 गोवंशों की देखरेख के लिए सरकार से 50 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा 50 लाख रुपये का भूसा बिना टेंडर प्रक्रिया के खरीदने का दावा किया गया है। अधिकारियों के पास इसका रिकॉर्ड तक नहीं है। आपको बता दें कि सभासद योगेश गुप्ता द्वारा बोर्ड बैठक में सवाल उठाने पर अधिकारियों के पास कोई रिकॉर्ड तक नहीं मिला। इतना ही नहीं, गोशाला संचालन के लिए शासन से 35 लाख रुपये की सहायता राशि के अलावा नगर पालिका खुद 14.54 लाख रुपये खर्च कर 10 गो सेवकों की नियुक्ति कर चुकी है। इसके बावजूद चारा, भूसा और दान का रजिस्टर दिखने की मांग की तो कोई ब्योरा मौजूद नहीं है। इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोशाला प्रभारी बाबू और अन्य अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है जिस पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि गौशाला को मिलने वाले दान, चंदा का रजिस्टर मांगा गया है। जल्दी ही जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पालिका ने बिना टेंडर प्रक्रिया के खरीदा 50 लाख रुपए का भूसा
RELATED ARTICLES