बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर में एक महिला फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया। इसके बाद गांव वह अन्य लोगों की मदद से महिला को सरकारी अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टर ने सीपीआर देकर महिला की जान बचाई।
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद पत्नी परेशान होकर कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया इसके बाद पति सुधीर कुमार ने कमरे में झांककर देखा तो पत्नी को फंदे से लटकी मिली उन्होंने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पर तैनात चालक पवन कुमार और पुलिसकर्मी आदेश कुमार 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर महिला को सुरक्षित बचाया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने दोनों पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फांसी लगा रही महिला को दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मियों ने समय पर बचाया
RELATED ARTICLES