बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में शनिवार की दोपहर कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मनीषा जिंदल ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी और मरीज वार्डों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। करीब साढ़े बारह बजे पहुंची प्रधानाचार्य ने सबसे पहले इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण किया और वहां मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ से मरीजों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती मरीजों से उपचार एवं सुविधाओं के बारे में बातचीत की। इस दौरान कुछ मरीजों ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष भी जताया। प्रधानाचार्य ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के कई अधिकारी मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बुलंदशहर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES



