बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): 13 सितम्बर 2025 की रात आठ बजे से 17 सितम्बर 2025 की शाम सात बजे तक जनपद बुलन्दशहर में पुराना एन0एच0-91 (अडौली कट से भूड चौराहे के मध्य) अपर गंगा कैनाल पर स्थित सेतु की मरम्मत के दृष्टिगत एवं सुगम आवागमन हेतु जनहित में उक्त मार्ग पर समस्त वाहनों (भारी वाहन, बस, कार, ई-रिक्शा ऑटो, मोटरसाईकल इत्यादि) का डायवर्जन किया जाता है। कृपया आवागमन हेतु निम्नलिखित मार्ग का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को पहुंचने का कष्ट करें।
समस्त हल्का व भारी वाहन
- डी०ए०वी० पुल की ओर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हे अलीगढ गाजियाबाद की ओर जाना है वह महाराणा प्रताप चौक से चोला कट से ब्रहम्मानन्द तिराहा से होकर जायेंगे।
- कालाआम से भूड चौराहे की ओर आने वाला समस्त वाहन जिन्हे गाजियाबाद-अलीगढ की ओर जाना है वह महाराणा प्रताप तिराहे से चोला कट से गंगेरूआ पुल से या फिर ब्रहमानन्द तिराहे से होकर जायेंगे।
- हापुड की ओर से आने वाला समस्त वाहन जिन्हे भूड चौराहे से अडौली से गाजियाबाद एवं अलीगढ़ की ओर जाना है वह महाराणा प्रताप तिराहे से चोला कट से या फिर गंगेरूआ पुल के रास्ते होकर जायेंगे।
- गाजियाबाद एवं अलीगढ़ की ओर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हे अडौली से भूड चौराहे की ओर आना है वह गंगेरूआ पुल/ब्रहमानन्द तिराहे से चोला कट से महाराणा प्रताप तिराहे से भूड/डी०ए०वी० की ओर जा सकेंगे।