बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को छह उप-निरीक्षकों के कार्यों में फेरबदल किए है। इस दौरान उन्होंने उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार को पुलिस लाइन से थाना नरौरा, उपनिरीक्षक अनिल बाबू को पुलिस लाइन से थाना अनूपशहर, उपनिरीक्षक कमल कुमार को भी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बगराई, थाना खुर्जा देहात और उपनिरीक्षक अनिल कुमार को थाना ककोड से प्रभारी चौकी भूड़, थाना कोतवाली देहात बनाया गया है। इसके आलावा उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक शिवम तोमर का कार्य क्षेत्र भी बदला है।





