बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के जटियान में पिता की मौत का गम बेटा सहन नहीं कर सका और दो घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पिता–पुत्र की लगातार हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, जटियान निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र का स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था। बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई। परिजनों में रोना-पीटना शुरू हो ही रहा था कि करीब दो घंटे बाद 26 वर्षीय बेटे पंकज की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने भी दम तोड़ दिया। एक ही घर से दो मौत होने से परिवार में मातम छाया हुआ है। रिश्तेदार और ग्रामीणों ने बताया कि पंकज अपने पिता से बेहद लगाव रखता था।
पिता की मौत का सदमा नहीं झेल सका बेटा, दो घंटे बाद तोड़ा दम
RELATED ARTICLES


                                    

