बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के सुभाष मार्ग पर सोमवार की दोपहर ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी को माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाया।
आपको बता दें कि मामला सोमवार की दोपहर का है। ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई थी जैसे ही एक ट्रक सुभाष मार्ग पर पहुंचा तो ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में आने से ट्रक धू-धूकर जलने लगा। जानकारी के अनुसार, यह ट्रक राजस्थान से खुर्जा आया था। आग लगने के बाद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने मामले से पुलिस और दमकल विभाग की टीम को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में पानी डालकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में आने से ट्रक धू-धूकर जला
RELATED ARTICLES