जनपद बुलंदशहर के अहार क्षेत्र के गांव पौटा बादशाहपुर में सरकारी स्कूल के पास ब्लॉक प्रमुख की ओर से लगाया गया वाटर कूलर पिछले दो माह से खराब पड़ा है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वाटर कूलर खराब होने की सूचना कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के पास लगाया गया यह वाटर कूलर सैकड़ों लोगों के लिए राहत का साधन था, लेकिन लापरवाही के चलते अब बेकार पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द वाटर कूलर की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
दो माह से खराब पड़ा वाटर कूलर, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही पेयजल समस्या
RELATED ARTICLES




