बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जाम की समस्या में लोग काफी ज्यादा परेशान है। जाम की वजह से लोगों की आने जाने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्थाई समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि शीघ्र से शीघ्र इसका स्थाई समाधान निकाला जाए जिससे शहर में लगने वाले जाम के जाम से उन्हें निजात मिले।
जनपद बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर सोमवार को भीषण जाम लग गया जिसकी वजह से दो मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटे का समय लग गया है। इसके साथ ही लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो गए। अत्यधिक जाम को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने में जुट गई।