बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त एक आरोपी को थाना शिकारपुर रोड पर चादोंक दोराहे से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक आलाकत्ल डंडा व एक फावड़ा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित वाल्मीकि पुत्र विजय कुमार निवासी गांव पिपेरा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि वासूदेव पुत्र सुम्मेरा सिंह निवासी ग्राम पिपेरा थाना जहांगीराबाद ने थाना जहांगीराबाद पर अपने पुत्र संजय उर्फ बिल्लू की गुमशुदगी पंजीकृत करायी थी। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा संजय उर्फ बिल्लू की तलाश के दौरान उसका मोबाइल फोन ग्राम पिरपेरा के जंगल में एख खेत में मिला तथा 20 जुलाई 2025 को संजय उपरोक्त शव गांव पिपेरा में एक मकान में गढ्ढें में दबा हुआ मिला था। इस सम्बन्ध में थाना जांहगीराबाद पर मुअसं-385/25 धारा 191(2), 103(1), 238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
हत्या का कारण
गिरफ्तार आरोपी अमित वाल्मिकी ने पूछताछ पर बताया गया कि वह जनपद गौतमबुद्धनगर में रहकर काम करता है तथा 10 जुलाई 2025 को अपने गांव पिपेरा में अपने घर आया था उसके ऊपर मकान मालिक का काफी किराया बाकी होने के कारण उसने मकान में पड़ा सामान बेड, फोन, ईट आदि को बेच दिया था तथा इससे जो पैसे मिले थे उन पैसो को उसने व उसके दोस्त भूरा ने कई दिनों तक शराब पीने में उड़ा दिया। 17 जुलाई 2025 को उसे वापस गौतमबुद्धनगर जाना था परन्तु बारिश होने के कारण वह नहीं जा सका उसी दिन शाम को उसका दोस्त भूरा ठाकुर पुत्र राजकुमार व मृतक संजय उर्फ बिल्लू उसके मकान पर आए और वे तीनों शराब पीने लगे शराब पीने के दौरान भूरा व मृतक संजय उर्फ बिल्लू में शराब मांगने को लेकर विवाद/मारपीट होने लगी, उसके द्वारा भूरा उपरोक्त का साथ देते हुए मृतक संजय उर्फ बिल्लू पर सब्जी काटने के चाकू से कई वार किये तथा फिर उसका गला दबा दिया। जब मर गया तो मकान में फावडे से गड्डा खोद कर मृतक संजय उर्फ बिल्लू के शव को दबा दिया तथा अगले दिन प्रातः भूरा उपरोक्त मृतक का मोबाइल व चप्पल को छिपाकर अपने घर चला गया तथा वह जनपद गौतमबुद्धनगर वापस चला गया। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
शराब मांगने को लेकर हुआ था विवाद, चाकू से वार व गला दबाकर की हत्या, आरोपी को भेजा जेल
RELATED ARTICLES