बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर में बच्चों को लेकर मायके रहने आई महिला पर पड़ोसियों ने तलवार से वार कर घायल कर दिया। पीड़िता के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि पीड़िता के भाई राशिद ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बहन रेशमा दिल्ली से अपने बच्चों अलीजा और हसनैन के साथ मायके रहने आई। गत 18 जून की शाम को जब दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी उन्होंने घर के सामने रहने वाले कमरू का दरवाजा खटखटा दिया जिसको लेकर कमरू बौखला गया और अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर महिला के घर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी रेशमा के द्वारा विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आसिफ ने रेशमा के सिर पर तलवार से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
दरवाजा खटखटाने पर हुआ विवाद, महिला पर तलवार से किया वार
RELATED ARTICLES