बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव बरकतपुर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव घर के आंगन में मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। 65 वर्षीय हुकुम सिंह जाटव निवासी बरकतपुर का शव बुधवार की सुबह घर के आंगन में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। जब परिजनों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह 5:00 से पहले हुकुम सिंह घेर से घर आए थे। तभी पड़ोसियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन हुकम सिंह को हापुड़ के एक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।