बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): क्रिसमस-डे पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेरठ रेंज मे व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गये है और 24 राजपत्रित अधिकारी व 1207 पुलिसकर्मी विशेष तौर पर तैनात किए गए है।क्रिसमस-डे के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत मेरठ परिक्षेत्र में व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। इस अवसर पर चर्चों में विशेष प्रार्थनाएँ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनके सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु परिक्षेत्र में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदो में 05 अपर पुलिस अधीक्षक, 19 सीओ, 59 निरीक्षक, 239 उ0नि0, 312 मु0आ0, 379 आरक्षी, 218 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 01 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है।रेंज मे चर्च की कुल संख्या-60, जिसमे जनपद मेरठ मे 30, बुलन्दशहर मे 14, बागपत मे 08 व जनपद हापुड़ मे 06 चर्च है।जनपद मेरठ मे 01 शोभायात्रा प्रस्तावित है।सांस्कृतिक कार्यक्रम की संख्या-63, जिसमे जनपद मेरठ मे 31, बुलन्दशहर मे 17,जनपद बागपत मे 08 व हापुड़ मे 07 कार्यक्रम प्रस्तावित है। परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्ति/ आयोजको / बिजली विभाग आदि के साथ 86 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।
पर्व के सकुशल आयोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापक इन्तजाम करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियो को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। क्रिसमस-डे को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाए ।
क्रिसमस-डे पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग एवं मोबाइल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा लगातार निगरानी सुनिश्चित करें । महिला सुरक्षा के दृष्टिगत चर्च एवं कार्यक्रम स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए । सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित स्थलों की निरंतर मॉनिटरिंग कराई जाए तथा कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड पर रखा जाए ।डायल-112, पीआरवी एवं क्यूआरटी को सक्रिय रखते हुए त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित किया जाए ।भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत चर्च के आसपास बैरिकेडिंग, लाइन-अप एवं पार्किंग व्यवस्था पूर्व से चिन्हित कर लागू की जाए ।संवेदनशील व्यक्तियों, शरारती तत्वों एवं पूर्व में विवाद की घटनाओं वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखी जाए । ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग निर्धारित मानकों एवं समय सीमा के अनुरूप ही सुनिश्चित कराया जाए । किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित सूचना उच्चाधिकारियों एवं कंट्रोल रूम को दी जाए तथा तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए ।
मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों में क्रिस्मस पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
RELATED ARTICLES



