बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के खुर्जा-जेवर मार्ग पर गणेश ट्रेडर्स नामक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान शुक्रवार की देर रात चोर कूमल लगाकर दुकान के अंदर दाखिल हुए और गल्ले में रखी नौ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान संचालक ने शनिवार की सुबह दुकान का सामान बिखरा देख तो उन्हें चोरी होने का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि खुर्जा-जेवर मार्ग निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि उनकी गणेश ट्रेडर्स के नाम से सरिया, गाटर और पटिया का कारोबार है। मुख्य मार्ग पर ही गोदाम और पहली मंजिल पर घर है। दुकान के ऊपर घर में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार रात को करीब दस बजे वह गोदाम बंद कर ऊपर घर में चले गए थे। शनिवार सुबह लगभग नौ बजे जब वह नीचे गोदाम में आए तो उन्हें काउंटर के पास सामान फैला हुआ दिखाई दिया और गल्ला भी टूटा हुआ मिला। गल्ले का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सीओ गोदाम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मोहित शर्मा का कहना है कि गोदाम से रोजाना लाखों रुपए का लेनदेन होता है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरों ने दुकान में कूमल कर गल्ले से चुराई लाखों की नकदी
RELATED ARTICLES