बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव कौड़ा शमशाबाद में चोरों ने बुधवार रात एक होटल संचालक की बाइक चोरी कर ली। ग्रामीणों में सनसनी तब फैल गई जब सुबह खेतों के पास अस्थाई गोशाला के नजदीक जली हुई बाइक मिली।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश निवासी रतनपुर भट्ट गांव कौड़ा शमशाबाद में होटल चलाते हैं। उन्होंने बुधवार रात अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन रात में वह गायब हो गई। सुबह खेतों की ओर जा रहे किसानों ने गोशाला के पास जलती हुई बाइक देखी और गांव में सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पीड़ित अखिलेश ने बाइक की पहचान अपनी बाइक के रूप में की। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने चोरी के सबूत मिटाने के लिए बाइक में आग लगा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा
चोरों ने उड़ाई बाइक, सबूत मिटाने के लिए खेतों में लगाई आग
RELATED ARTICLES




