बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव अजय नगर में चोरों ने शनिवार की रात ट्रैक्टरों की बैटरियों को अपना निशाना बना लिया। चोरों ने दो ग्रामीणों के चार ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी कर ली। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित पुष्पेंद्र भाटी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के बाहर खड़े दो ट्रैक्टरों और पड़ोसी अरविंद के घेर में खड़े दो ट्रैक्टरों से रात के अंधेरे में बैटरी चोरी कर ली गई। सुबह उठने पर जब लोगों ने ट्रैक्टरों से बैटरी गायब देख लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत है। थाना प्रभारी ककोड़ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
चोरों ने चार ट्रैक्टरों की बैटरी को की चोरी
RELATED ARTICLES