बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव खेड़ा में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात मंदिर से 50 से 55 पीतल के घंटे चोरी कर लिए। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां के घंटे गायब देख सन्न रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहासू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मंदिर में वर्षों से लगे घंटे ग्रामीणों की आस्था से जुड़े थे। चोरी की खबर फैलते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरों ने किए मंदिर से 50 से अधिक पीतल के घंटे चोरी
RELATED ARTICLES




