बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर के गांव सिरौरा में संविलयन विद्यालय के आंगनवाड़ी केंद्र को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने करीब ढाई सौ बच्चों का पोषाहार सामान चोरी कर ले फरार हो गए। चौकीदार ने मामले से विद्यालय स्टाफ को अवगत कराया। संविलयन विद्यालय के आंगनवाड़ी केंद्र में क्षेत्र के चार आंगनवाड़ी केंद्रो के लगभग 250 बच्चों का पोषाहार सामान रखा था। चोरों ने दाल, दलिया और रिफाइंड तेल की चोरी की। सीडीपीओ अनूपशहर अर्चना सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि गंगा पुल चौकी प्रभारी को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चोरों ने आंगनबाड़ी से चोरी किया 250 बच्चों का पोषाहार
RELATED ARTICLES