बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायदूल्हा में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने जेवरात और बीस हजार रूपए नकद चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि मकान के मालिक दिनेश सैनी ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर कपड़े का व्यापार करते हैं। करीब दो सप्ताह पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे। पड़ोसियों ने उन्हें मकान की कुंडी टूटे होने की सूचना दी जिसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है और कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ था। चोर जेवरात और नकदी लेकर भाग गए। घटनास्थल पर दो लीटर की खाली बोतल और प्लास्टिक के गिलास भी मिले हैं। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नकदी चोरी
RELATED ARTICLES