बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र में एक खाद-बीज की दुकान को चोरों ने मंगलवार की देर रात अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने गल्ले में रखे चार लाख रुपए चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की देर रात का है। जब दुकानदार मालिक दुकान को बंद कर घर चला गया था तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दुकान की छत के रास्ते से दुकान में दाखिल हुए और गल्ले को तोड़कर उसमें रखी चार लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। जब बुधवार की सुबह दुकानदार मालिक दुकान पर पहुंचा तो गल्ले का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। उसने मामले से पुलिस को अवगत कराया। औरंगाबाद थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को कब्जे में ले लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खाद-बीज की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, गल्ले से चार लाख नकदी चोरी
RELATED ARTICLES