बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में जेवर मार्ग पर स्थित कोल्ड ड्रिंक के गोदाम को चोरों ने बुधवार की रात अपना निशाना बना लिया। इस दौरान गोदाम में रखे 76 हजार रुपए नकद और दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित गुरुवार की सुबह जब गोदाम पर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि पीड़ित भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जेवर मार्ग पर बाला जी मंदिर के सामने उनका कोल्ड ड्रिंक का गोदाम है। बुधवार की रात वह गोदाम बंद कर घर चले गए थे। जब गुरुवार की सुबह गोदाम पर आए तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। 76 हजार रूपए नकद व दस्तावेज गायब थे। पीड़ित ने देखा कि उनके गोदाम की छत का दरवाजा टूटा हुआ था। आरोप है कि बुधवार की रात अज्ञात चोर गोदाम की करीब 15 फीट ऊंची दीवार चढ़कर छत पर गए। इसके बाद छत का दरवाजा तोड़ा और अंदर आए। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश बदमाश अंदर जाते दिख रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
कोल्ड ड्रिंक के गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना, 76 हजार रूपए नकद व दस्तावेज लेकर हुए फरार
RELATED ARTICLES