बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सामूहिक शादी का आयोजन होना चाहिए। यह एक अच्छी पहल है। इसमें हर समाज के लोग जुड़ते हैं। भीमराव अंबेडकर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उठाए गए इस कदम की उन्होंने प्रशंसा की। आपको बता दें कि सामूहिक विवाह में सात जोड़ों की शादी हुई है। वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान जमीन से नफरत करें। बड़े उद्योगपति चाहते हैं कि किसान जमीन छोड़ दे। उन्होंने कहा कि जमीन घाटे का सौदा नहीं है। खेत बेईमान नहीं है बल्कि दिल्ली की कलम बेईमान है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।
यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार, दिल्ली की कलम बेईमान: राकेश टिकैत
RELATED ARTICLES



