बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर युवकों से ठगी व रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में युवकों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि सीतापुर जिले के पीड़ित अनस ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि भूरी सिंह, अंकित व महफूज ने उन्हें खुर्जा बुलाया और आरोपियों ने कॉस्मेटिक का सामान पैकिंग करने में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 15 हजार रूपए जमा करा लिए। इसके साथ ही आरोपियों ने उन्हें 20 हजार रूपए सैलरी का झांसा दिया। आरोपियों ने पीड़ित को 100 नंबर की एक लिस्ट बनवाई। फिर बोले की सभी नंबर वालों को यहां बुलाओ। इसके बाद तुम्हारी सैलरी मिलेगी जिसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त कलेश पुत्र मुजिद व सलमान पुत्र जसीम व कपिल पुत्र जसीम निवासीगण गांव समसेरी पुरवा जिला सीतापुर को खुर्जा बुलाया। पीड़ित व उसके दोस्तों को काम करते हुए तीन महीने हो गए, लेकिन अभी तक कोई सैलरी नहीं मिली। पीड़ितों का आरोप है कि यह तीनों आरोपी नए लड़कों को फंसाकर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐठते हैं। पीड़ितों ने पुलिस से आरोपियों को दिए हुए 60 हजार रूपए व तीन माह की सैलरी देने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर भूरी सिंह पुत्र राम खिलाड़ी सिंह निवासी सोनझ्या इगलास जिला अलीगढ़, अंकित पुत्र रामकुमार निवासी भूसी संतकबीर व महफूज पुत्र अब्दुल रहीम निवासी भूसी जिला संतकबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से रुपए ऐठने वाले तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



