बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया पुलिस ने अपमिश्रित व जहरीली शराब बनाने के मामले में तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने नौ पेटी अपमिश्रित शराब, 48 रैपर मिस इंडिया मार्का, अपमिश्रित शराब बनाने के केमिकल, उपकरण और घटना में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कोशिंदर राघव पुत्र वीरपाल तथा श्रीकांत शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासीगण मानपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर और धर्मेंद्र पुत्र राकेश निवासी मुकैरा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर है।
श्रीकांत व धर्मेंद्र ठेके पर सेल्समैन का काम करते हैं जो रात में ठेकों में रखें देशी शराब के टेट्रा में सिरिंज के माध्यम से शराब निकाल लेते और कोशिंदर राघव के साथ मिलकर एक बर्तन में स्टोर कर लेते। बाद में केमिकल मिलाकर अपमिश्रित शराब सिरिंज के माध्यम से खाली रैपर में भर देते। पैकिंग मशीन की मदद से पैकिंग करके अपनी कार में शराब भरकर बेच देते।
अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



