बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात ने रविवार को 87 हजार रूपए के नकली नोट व एक मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रहवर अली पुत्र इलियास निवासी भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं, यावर अली पुत्र मकसूद अली निवासी भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं तथा अनीश पुत्र भूरे निवासी मानकपुर थाना उझानी जनपद बदायूं के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा चैकिंग के दौरान बैलोन गेट न0 01 के पास से 03 अभियुक्तों को 87 हजार रुपये के नकली नोट व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे सभी लोग अपने साथी बसंत निवासी बदायूं के साथ मिलकर उसके घर पर नकली नोट छापते है और नोट छापकर आस पास के जनपदों में भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधडी करके छोटी-छोटी दुकानों पर अंधेरे का फायदा उठाकर चलाते है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं- 176/25 धारा 318(4),178,179,180 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
87 हजार रुपए के नकली नोट के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
RELATED ARTICLES