बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव रंगपुर में रविवार की शाम गांव निवासी जयकान्त गिरी उर्फ जेके हाथ में तलवार लेकर अचानक एक घर में घुस आया। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से संत गिरी, सुरेन्द्र गिरी और सत्यम गिरी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता रचना गिरी ने पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी। सीओ मधुप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घर में घुसकर तलवार से हमला, तीन लोग घायल
RELATED ARTICLES