बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र की गुलावठी रोड पर स्थित जूते की दुकान के संचालक 59 वर्षीय कमरुद्दीन को एक अज्ञात युवक द्वारा सम्मोहित कर तीन हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया हैं। मामले में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि दुकानदार कमरुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी गुलावठी रोड पर स्थित भाड़ वाले कुएं के पास जूते की दुकान हैं। मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूटी सवार एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर पहुंचा और कमरुद्दीन को सम्मोहित कर दिया जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने उसकी जेब से तीन हजार रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गया जब तक दुकानदार को कुछ समझ आता तब तक स्कूटी सवार युवक वहां से भाग चुका था। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
दुकानदार को सम्मोहित कर उड़ाए तीन हजार रुपए
RELATED ARTICLES